Latest News पटना बिहार

पीएम मोदी पर तेजप्रताप यादव का आपत्तिजनक बयान,


पटना, । दिल्‍ली की जहांगीरपुरी समेत मध्‍य प्रदेश और उत्‍तरप्रदेश में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहे हैं। इसपर सियासत भी खूब हो रही है। अब बुलडोजर की गर्मी बिहार में भी आ गई है। बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल समेत अन्‍य कई विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की है। इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के बाद अब उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्‍होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला किया है। अपने ट्वीट के साथ हैशटैग Stoppbulldozinghouses देते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है। इसपर वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के निशाने पर आ गए हैं।  

 

चीन ने हमारी सीमा में बसा लिए दो गांव 

बता दें कि तेजस्‍वी यादव ने बुलडोजर अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए, लेकिन बुलडोजर तो दूर इनकी हिम्‍मत नहीं कि उसके बारे में दो शब्‍द भी बोल सकें। बुलडोजर सिर्फ जाति-धर्म देखकर ही चलाएंगे, या राष्‍ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे। अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन-प्रशासन क्‍या कर रहा था?