Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हुए कोरोना पोजिटिव,


वाशिंगटन, । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। रविवार को इसकी जानकारी खुद ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का टेस्ट नेगेटिव आया है। ओबामा ने ट्वीट कर कहा, “मेरा अभी-अभी कोरोना का टेस्ट पोजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ दिनों से ही गले में खराश महसूस हो रही थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। डाक्टरों ने भी उनके कोरोना होने की पुष्टी की है।

पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बराक ओबामा के कोरोना पोजिटिव होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं बराक ओबामा और उनके परिवार के साथ हैं कि वे कोरोना को मात देकर शीघ्र स्वस्थ हों।