Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Instagram मॉडरेटर फीचर लॉन्च, लाइव के दौरान नहीं कर पाएंगे भद्दे कमेंट


नई दिल्ली, । इंस्टाग्राम (Instagram) की तरफ से एक नया मॉडरेटर (moderators) फीचर लॉन्च किया गया है। जो यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भद्दे कमेंट और ट्रोलिंग से बचाने का काम करेगा। बता दें कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोग क्रिएटर्स को बेवजह के कमेंट करके परेशान करते हैं। साथ ही कुछ लोग लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान क्रिएटर्स को नीचा दिखाने के मकसद से गलत तरह के कमेंट करते हैं, जो लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान चैट बॉक्स में स्ट्रीमिंग देखने वाले सभी यूजर्स को दिखते हैं। इससे बचने के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से नया मॉडरेट फीचर पेश किया गया है। जिसकी मदद से क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीमिंग के वक्त किसी को कॉमेंट मॉडरेटर बना सकेगा।

मॉडरेटर्स की मदद से कंटेट को कर पाएंगे फिल्टर 

लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान इंस्टाग्राम क्रिएटर्स किसी को कंटेंट मॉडरेटर बना पाएंगे, जो लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान चैट बॉक्स में होने वाली चर्चा पर नजर रखने का काम केरगा। वहीं अगर कटेंट मॉडरेट को कोई कमेंट गलत लगता है, तो वो उसे यूजर के कमेंट को हटा भी सकेगा। साथ ही ऐसे यूजर्स को ब्लॉक किया जा सकेगा। कंटेंट मॉडरेटर एक तरह का फिल्टर होगा, जो कि किसी भी कमेंट को लाइव जाने से पहले रिव्यू करेगा।