नई दिल्ली: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़कर रख दिया है। इसी बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऐसा दावा किया है, जिसपर राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कहा कि सर्दी खत्म होते ही ईंधन की कीमतों में कमी होगी, इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनपर तंज कसते हुए पूछा कि क्या यह मौसमी फल है।
ट्विटर पर कांग्रेस नेता डॉक्टर अजॉय कुमार ने धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी को अजीब बताया और पूछा कि क्या पेट्रोल और रसोई गैस मौसमी फल हैं? उन्होंने ट्वीट किया, “पेट्रोलियम, तेल और प्राकृतिक गैस सर्दियां घटेंगी, तब दाम घटेंगे… जाड़े में ऐसा होता है।” अजीब है पेट्रोल और एलपीजी क्या मौसमी फल है?
कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, शुक्रवार को पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री ने दावा किया कि सर्दियों के मौसम समाप्त होने के साथ इनके दामों में कमी आएगी।
ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विपक्ष का विरोध
डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर विपक्षी दल देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।