News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे यूरोपियन परिषद की बैठक में भाग,


  • नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मई से होने वाली यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भाग लेने के लिएयूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, चार्ल्स मिशेल ने पीएम मोदी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। ये बैठक 8 मई होनी है।

जानकारी के अनुसार भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी में आयोजित की जाएगी। बता दें कि पुर्तगाल वर्तमान में यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता करता है।

खबरें के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी समेत इस बैठक में सभी 27 यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्ष भी भाग लेंगे। यूरोपीय संघ + 27 इससे पहले मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में इस बैठक को आयोजित कर चुका है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बैठक में कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सेवा सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।