News TOP STORIES नयी दिल्ली वाराणसी

प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे काशी के डॉक्‍टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से करेंगे संवाद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई, शुक्रवार को काशी के डॉक्टरों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। ट्वीट करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। मोदी ने इसमें बताया कि वे कल 21 मई को सुबह 11 बजे काशी में कोविड-19 को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रहे डॉक्टरों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई 2021 को सुबह 11 बजे वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल सहित वाराणसी में विभिन्न कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा करेंगे, जिसे हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से शुरू किया गया था। वह जिले में गैर-कोविड अस्पतालों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और भविष्य की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे।