पटना

फुलवारीशरीफ: सैनी क्लासेस का आईजी विकास वैभव ने किया उद्घाटन, सड़को पर भटकने वाले और गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त मिलेगी शिक्षा


विद्या में बड़ी शक्ति है पढ़ लिखकर हर सपना पूरा कर सकते हैं : विकास वैभव

फुलवारीशरीफ (अजीत)। बिहार के चर्चित आईपीएस और गृह विभाग बिहार के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव शिक्षक दिवस के मौके पर देर शाम फुलवारी शरीफ में चुनौती कुआं के पास शुरू हो रहे सैनी क्लासेस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने सैनी क्लासेस के संचालक विकास सैनी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हो रही है कि सैनी क्लासेस में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के बच्चों को यहां पूर्ण रूप से मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा सड़को पर भटकने वाले और कूड़ा कचरा चुनने वाले तक के बच्चों को इस कोचिंग में लाकर पढ़ाई कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करके ही समाज में मुख्य धारा में आकर अपना और अपने परिवार का भविष्य आसानी से सँवारा जा सकता है। आज जरूरत है वैसे बच्चों को शिक्षित करने की जो किसी कारणवश अबतक शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विद्या में बड़ी शक्ति है, बच्चे पढ़ लिखकर हर सपना पूरा कर सकते हैं और अपना हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने इस मुफ्त क्लासेस से जुड़े शिक्षकों का भी आभार जताया। कार्यक्रम में श्री वैभव का स्वागत विकास सैनी और अरुण पांडेय ने किया।