मनोरंजन

फ्रेडी के लिए कार्तिक आर्यन को बढ़ाना पड़ा 14 किलो वजन


कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में कार्तिक अब तक स्क्रीन पर न दिखने वाला अवतार उनके चाहने वालों के खूब पसंद आया है। अब जानकारी आ रही है कि कार्तिक आर्यन ने इस किरदार के लिए अपने अंदर शारीरिक रूप से कई बदलाव करने पड़े हैं।  अंग्रेजी समाजार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने खुलासा करते हुए कहा, कार्तिक आर्यन को फ्रेडी में अपने किरदार को निभाने के लिए लगभग 14 किलो वजन बढ़ाने की जरूरत थी। जब कार्तिक को पता चला की उन्हें इस फिल्म के लिए वेट गेन करना होगा तो उन्होंने काफी अनुशासित और नियमित रूप से डाइट प्लान को फॉलो किया और कुछ ही दिनों का उनका वेट बढ़ने लगा था। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, फ्रेडी सबसे दिलचस्प और आश्चर्यजनक स्क्रिप्ट में  से एक है, जिसे मैंने कभी नहीं पढ़ा। जब मैंने देखा कि मुझे इस कैरेक्टर के लिए वजन बढ़ाने की भी जरूरत होगी, मैं अन्य तैयारियों के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी। क्योंकि मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत ही उत्साहित था। वहीं, सोमवार को इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी डार्कसाइड एक्सप्लोर कर रहे हैं और दिन में अपने मरीजों का इलाज करते तो रात में पेशेवर हत्यारे के रूप में नजर आ रहे हैं। सस्पेंस से भरे इस टीजर में डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला की जर्नी को दिखाया गया है, जो समाज से दूर रहकर अपने मिनिएचर प्लेन्स और अपने पालतू कछुए हार्डी के साथ खेलता है। बता दें, फ्रेडी में अलाया एफ कैनाज नाम का किरदार निभा रही हैं। जो एक विवाहित महिला है, जिसका हसबैंड एब्यूसिव है। कैनाज़ को फ़्रेडी से प्यार हो जाता है। फ़्रेडी कैनाज़ से शादी करने के लिए एक असामान्य रस्ता अपनाता है लेकिन एक ऐसा मोड़ आता है  जिसके बाद उनकी लाइफ में उथल-पुथल मच जाती है। शशांक घोष के निर्देशन में बनी ट्विस्ट एंड टर्न से भरी ये फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।