News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


नई दिल्ली,। लोकसभा  के अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla) ने संसद में बजट सत्र शुरू होेने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 30 जनवरी को होगी। बैठक में सभी दलों से बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए समर्थन मांगा जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संसद सत्र के सुचारू संचालन पर चर्चा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहेंगे।

बैठक में सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं के साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए बुलाया है कि कार्य कैसे किया जाए और साथ ही विपक्ष की चर्चा की मांग को ध्यान में रखा जाए। संसद भाग 1 का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा। बजट एक फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा। भाग 2 का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। संसद का बजट सत्र दो पालियों में चलेगा।

30 जनवरी को दोपहर तीन बजे सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा के सभी दल के नेताओ को आमंत्रित किया है।इसके बाद शाम पांच बजे राज्यसभा अध्यक्ष ने सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है जो वर्चुअली आयोजित होगी।  बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11: 00 बजे शुरू होगा शाम पांच बजे राज्यसभा के सभापति ने राज्यसभा के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता एम वेंकैया नायडू करेंगे।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11: 00 बजे शुरू होगा, जिसमें भारत के राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त सत्र में संबोधित करेंगे। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। साल 2014 से सत्ता में आने के बाद यह मोदी सरकार का 8वां बजट होगा।