थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों को लगायी फटकार, १५ दिनों में कमियों को दुरूस्त करने का निर्देश
बड़ागांव। एसएसपी द्वारा शुक्रवार को दोपहर साढ़ें बारह बजे बड़ागांव थाने का व्यापक निरीक्षण किया गया। दो घंटे के निरीक्षण के दौरान अभिलेख, शस्त्रागार के निरीक्षण में खामियां पाये पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए पंद्रह दिन के अंदर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर सहित बैरक के निरीक्षण के दौरान बैरक सहित परिसर के अन्य भवनों में लाईट एवं रुम हीटर लगवाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। कंप्यूटर कक्ष महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के उपरांत कोषागार, अभिलेख एवं शस्त्रों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख रखाव, कार्यालय की साफ सफाई पर जहां उन्होंने असंतोष व्यक्त किया वही अभिलेख के लेखा जोखा में कमियां मिलने पर दीवान और थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए पंद्रह दिन के अंदर कमियों को दूर करने का आदेश देते हुए कहा कि पुराने कारतूसो को बदलकर नये कारतूस मंगाने के साथ पुलिस लाईन से आर्मोरर को बुलाकर शस्त्रों की साफ सफाई कराई जाय और उन्होने पुराने आपराधिक घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया और पंद्रह दिन बाद पुन: निरीक्षण करने की बात कही।