वाराणसी

दर्जनभर से अधिक कर्मचारियोंके स्थायीकरण पर सहमति


काशी विद्यापीठ में हुई कार्य परिषद की बैठक में विद्या परिषद के कार्यवृत्त का अनुमोदन
काशी विद्यापीठ के कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को वाइस चांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यापरिषद और कार्यपरिषद के प्रस्तावित कार्यों पर सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दी। वहीं कई अहम विषयों पर सदस्यों की सहमति देते हुए संबंद्धता हेतु आवेदन करने वाले महाविद्यालयों के स्थायी/अस्थायी संबंद्धता का अनुमोदन भी हुआ। कार्य परिषद की बैठक में संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु अनुमोदन हुआ। वहीं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में रिक्त सहायक आचार्य के पद पर मौलिक नियुक्ति भी स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बीते १४ दिसंबर को हुई विद्यापरिषद की बैठक में कार्यवृत्त के अनुमोदन पर भी विचार हुआ। जिसमें कार्य परिषद के सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए उसपर मुहर लगाई। वहीं १८ अगस्त १९९७ के पूर्व से कार्यरत २६ कर्मचारियों के समायोजन पर विचार हुआ। इसके साथ ही शिक्षकों को वरिष्ठता क्रम अनुसार पदभार देने इसके साथ ही दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों के स्थायीकरण पर भी सदस्यों ने स्वीकृति दी। डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा विश्वविद्यालय विकास संगठन सोसाइटी की सदस्यता हेतु प्रेषित पद पर भी कार्यपरिषद सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। वहीं वाणिज्य विभाग के भूतल स्थित नवनिर्मित सेमिनार हाल को ‘शताब्दी सभागार-वाणिज्य विभागÓ नाम दिये जाने की स्वीकृति बनी। बैठक में रजिस्ट्रार डॉक्टर साहब लाल मौर्या, वित्त अधिकारी राधेश्याम, प्रोफेसर. सत्या सिंह, प्रोफेसर. शशि देवी सिंह, प्रोफेसर. अजित कुमार शुक्ला, प्रोफेसर. अशोक कुमार मिश्र, प्रोफेसर. रेखा, डॉक्टर. अनिल कुमार, डॉक्टर. पीएन डोगरे, डॉक्टर. संगीता घोष सहित कार्यपरिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।