नई दिल्ली, । तमन्ना भाटिया स्टारर बबली बाउंसर सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करके रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की जानकारी दी। बबली बाउंसर एक फील गुड स्टोरी है, जिसमें तमन्ना भाटिया टाइटल रोल में नजर आएंगी। बाहुबली एक्ट्रेस पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं।
कब और कहां आएगी बबली बाउंसर
बबली बाउंसर 23 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है, जबकि निर्माता विनीत जैन और स्टार स्टूडियोज हैं। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे कस्बे असोला फतेहपुर में स्थापित की गयी है, जहां तमन्ना बबली बाउंसर हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद्य मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर पर तमन्ना एक बाउंसर वाले अंदाज में ही दिख रही हैं। एक फोटो में वो बाउंसरों की तरह काले कपड़े में नजर आ रही हैं। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फर्स्ट शो के तहत आएगी।