Latest News खेल

बिना काउंटर खुले ही बिक गए RCB vs CSK मैच के टिकट


 

नई दिल्‍ली,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाना है। इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले ही काफी हंगामा हुआ क्‍योंकि फैंस को ऑफ लाइन काउंटर से टिकट नहीं मिले। आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले से 48 घंटे पहले ही टिकट को लेकर हंगामा शुरू हो गया था।

आरसीबी ने शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मात दी, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ऑफ लाइन टिकट काउंटर के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए। रविवार को काउंटर खुलना था। बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आरसीबी-सीएसके मैच के सभी ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट बिक चुके हैं। बस फिर क्‍या था, फैंस ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

फैंस ने निकाली भड़ास

पुलिस को शनिवार देर रात हस्‍तक्षेप करना पड़ा और उन्‍होंने गुस्‍से से भरे फैंस को वहां से हटाया। फैंस जानना चाहते थे कि काउंटर खुलने से पहले ही कैसे सारे टिकट बिक गए। रविवार को भी फैंस टिकट की उम्‍मीद में लाइन बनाकर खड़े हुए, लेकिन उन्‍हें निराश होकर लौटना पड़ा।

स्‍टेडियम में सुबह 5:30 बजे पहुंचे कॉलेज स्‍टूडेंट अश्विन कुमार ने कहा, ‘हम समझ नहीं पा रहे हैं कि टिकट कहां गायब हो गए। गैलरी में चार से पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और इसके लिए टिकट हमेशा स्‍टेडियम बॉक्‍स ऑफिस में बिकते हैं। इस बार क्‍या हुआ?’

धोनी-कोहली के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं फैंस

सरवानन और उनके दो दोस्‍त सलेम से रातभर की यात्रा करके आए। रविवार की दोपहर उन्‍होंने ब्‍लैक में टिकट खरीदने की कोशिश भी की। सरवानन ने कहा, ‘यह हमारा एकमात्र मौका था जब धोनी और कोहली का आमना-सामना होता। हमें नहीं पता कि अगले साल धोनी खेलेंगे भी या नहीं। इसलिए हम हर हाल में इस मैच को देखना चाहते थे। कुछ लोग सोशल मीडिया पर टिकट पांच गुना महंगे दाम पर बेच रहे हैं। मगर हम नहीं जानते कि उन पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं।’

डीसीबी श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, ‘पुलिस को फैंस को वहां से भेजने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। यहां कुछ अप्रिय घटना नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह सुलझ चुकी है।’