उत्तर प्रदेश पटना

बिहारशरीफ: इंटरनेशनल इनर व्हील दिवस पर क्लब के सदस्यों ने निकाली कार रैली


बिहारशरीफ (आससे)। इंटरनेशनल इनर व्हील दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा स्थानीय आइएमए भवन से महिला कार रैली निकाली गयी। कार रैली को वीणा सुचंती ने झंडी दिखा कर रवाना किया। कार रैली आइएमए से निकलकर नालंदा तक गयी। इस कार रैली प्रतियोगिता में शोभा रानी एवं सारिका कुमारी प्रथम, कंचन कुमारी एवं किरण कुमारी द्वितीय तथा नीरजा कुमारी एवं रूबी सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ चालक का प्रथम पुरस्कार रूबी सिन्हा एवं द्वितीय पुरस्कार नीरजा कुमारी को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीणा सुचंती ने कहा कि इंटरनेशनल इनर व्हील दिवस पर पूरे विश्व में कार्यक्रम का आयेाजन कया जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष शिवानी नंदनी ने बताया कि ओलिवर गोल्डिंग द्वारा 1924 में मैनचेस्टर में इनर व्हील क्लब की स्थापना की गयी थी। 10 जनवरी को पूरे विश्व में इनर व्हील डे बनाया जाता है। इस अवसर पर क्लब की मंजू प्रकाश, सविता कुमारी, डॉ प्रीति रंजन, रश्मि रानी आदि ने हिस्सा लिया।