पटना

बिहारशरीफ: एसडीओ ने इमादपुर में खुद छापामारी कर पीडीएस के अनाज को ले जाते पकड़ा


दुकान को किया सील और वाहन को किया जब्त

बिहारशरीफ (आससे)। आये दिन जनवितरण प्रणाली की दुकानों में बरती जा रही अनियमितता की शिकायतें आती रही है। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में भी अनाज वितरण में डीलरों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आता रहा है। ऐसी जानकारियों पर जिला प्रशासन गंभीर रही है। पीडीएस के अनाजों को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने शनिवार की सुबह बिहारशरीफ के इमादपुर मोहल्ले के वार्ड 12 में छापामारी की।

जांच के क्रम में एक पिकअप ट्रक में पीडीएस का सरकारी अनाज को फेरबदल करते पकड़ा गया। ट्रक में करीब 31 बोरा सरकारी खाद्यान्न पाया गया। ट्रक ड्राइवर ने भी स्वीकार किया कि पीडीएस डीलर मोहम्मद कमरू निशां के गोदाम से खाद्यान्न उठाकर अपने मालिक के निर्देश पर खुले बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था।

एसडीओ ने तत्काल बिहार थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली। एसडीओ के निर्देश पर उक्त पीडीएस दुकानदार का गोदाम सील कर दिया गया। साथ ही सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं आपूर्ति निरीक्षक रहुई को निर्देश दिया गया कि इसकी जांच कर कार्रवाई करें।