बिहारशरीफ (आससे)। कोविड वैक्सीनेशन की अगली कड़ी में जिला प्रशासन की नई पहल असर दिखाने लगी है। बिहारशरीफ के तीन अलग-अलग स्थानों पर महिला टीकाकरण केंद्र खोला गया है ताकि महिलाएं सहजतापूर्वक वहां आकर टीकाकरण करा सके। खासकर वैसी महिलाएं जो सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करती रही है वैसे लेागों को टीका लेने में झिझक महसूस ना हो इसी को देखते हुए शहर में महिला टीकाकरण केंद्र खोला गया है।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक लोग जल्द से जल्द टीका लें। यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। महिलाओं को टीका लेने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसी को ध्यान में रखकर महिला टीकाकरण केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी रोड में एक महिला टीकाकरण केंद्र खोला गया है, जबकि दूसरा महिला टीकाकरण केंद्र मदरसा फैजान ए रसूल काशी तकिया जो मॉडल स्कूल के सामने है में खोला गया है। जबकि तीसरा महिला टीकाकरण केंद्र धनेश्वरघाट मंदिर के पीछे खुला है।
इन महिला टीकाकरण केंद्रों में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी देखी जा रही है। लोग सहजतापूर्वक वहां पहुंचकर टीकाकरण करवा रही हैं।