सिलाव जिला परिषद् चुनाव के लिए पार्टी नेताओं ने की बैठक
बिहारशरीफ (आससे)। भारतीय जनता पार्टी इस बार पंचायत चुनाव में जिला परिषद् की सीटों पर अपना अभ्यर्थी उतारेगी। यह अलग बात है कि बिहार में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है, लेकिन यह पार्टी का नीतिगत फैसला है। इसी के तहत सिलाव जिला परिषद् उत्तरी के लिए भाजपा की बैठक चाइनिज टेंपल नालंदा में हुई। मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा जिस उम्मीदवार को समर्थन देगी, उन्हें भाजपा कार्यकर्ता जिताने का काम करेंगे। बैठक में उम्मीदवारी की चर्चा भी हुई तथा संभावित उम्मीदवारों से बायोडाटा मांगा गया।
बैठक में जिला परिषद् क्षेत्र के मंडल प्रभारी सरदार प्रताप, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, मनोज कुमार उर्फ बबलू के अलावे साधुशरण सिंह, युवा मोरचा के अध्यक्ष नीतीश कुमार, महामंत्री पिंकेश पाठक, उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, विपिन सिंह, आनंद रविदास, बनवारी सिंह, सुनैना देवी, दीनानाथ, धर्मेंद्र कुमार, प्रो. सहदेव, विपिन कुमार, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, स्वपनिल सुनील रविदास, अभिषेक कुमार, निखिल कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया और एकमत होकर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने का निर्णय लिया।