पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल, नगद एवं दो मोबाइल भी किया बरामद
बिहारशरीफ (आससे)। नालंदा पुलिस ने नूरसराय में हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन कर एक देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस, लूटी गयी मोटरसाइकिल एवं राशि के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को संध्या साढ़े सात बजे चंडी थाना क्षेत्र के रैठा गांव निवासी अजीत कुमार बिहारशरीफ से अपने घर जा रहे थे। बिहारशरीफ-नूरसराय रोड में डीपीएस स्कूल के पास दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे मोटरसाइकिल, 1300 रुपये नगद, मोबाइल लूट लिया। इस संबंध में नूरसराय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराया था।
इस घटना का सफल उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी। गठित टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी, नूरसराय पुलिस निरीक्षक सूर्यमनी राम, नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, भागनबिगहा ओपी अध्यक्ष देवानंद शर्मा शामिल थे। 03 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि तीन अपराधकर्मी डोईया मोड़ के पास एक व्यापारी को लूटने के लिए योजना बना रहे है, जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी कर तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार थाना क्षेत्र के चौखंडी पर निवासी रौशन गुप्ता, मुरौरा निवासी मृत्युंजय कुमार उर्फ राधे एवं शंकर कुमार उर्फ सूर्या शामिल है। इस दौरान उनके दो साथी भागने में भी सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया और उनके निशानदेही पर लूटी गयी 1300 रुपया नगद, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त की गयी अपाचे मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया।