वाहनों में लगाया गया निःशुल्क रेफलेक्टेड टेप तथा रोड सेफ़्टी ड्राइव के तहत वसूला गया 60 हजार का जुर्माना
बिहारशरीफ (आससे)। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच की गयी। 48 चालकों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ इनका नेत्र जांच भी किया गया। इनमें 21 लोगों को चश्मा लगाने की अनुशंसा की गयी। सभी 21 चालकों के लिए चश्मा बनाने का ऑर्डर दिया गया है, जिसका वितरण 10 फरवरी को किया जायेगा। चालकों का ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच की गयी।
इसी प्रकार सड़क सुरक्षा कैंप का आयोजन मंगला स्थान स्थित एक ट्रैक्टर के शो रूम में किया गया, जहां ट्रैक्टर, ट्रेलर, ऑटो, रिक्शा एवं ठेला पर निःशुल्क रिफलेक्टेड टेप लगाने का शुरुआत किया गया। जबकि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 20 पर बिहारशरीफ में रोड सेफ़्टी ड्राइव चलाया गया, जिसमें हेलमेट, सीटबेल्ट के साथ-साथ प्रदूषण और अन्य ट्रैफिक नियमों के पालन ना करने वाले लोगों से 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।