- पटना। बिहार सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति को नई हवा दे दी है। मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नीति आयोग ने जब विशेष राज्य दर्जा का प्रावधान ही खत्म कर दिया है तो कैसे किसी राज्य को विशेष दर्जा जिया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यदि नीति आयोग यह प्रावधान करता है कि किसी राज्य को विशेष दर्जा दिया जाए तो बिहार पहला राज्य होगा, जिसे विशेष दर्जा मिलेगा। पीएम मोदी की प्राथमिकता में बिहार है और वो लोग लगातार बिहार के लिए प्रयासरत हैं।
वहीं विपक्ष ने इस बयान को लेकर भाजपा औद जदयू को आड़े हाथों ले लिया है। राजद के विधायक मुकेश रोशन ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों पार्टी विशेष राज्य के नाम पर बिहार की जनता को लगातार बेवकूफ बनाती आ रही थी। लेकिन बिजेंद्र यादव ने हकीकत बयां करने का काम किया है। राजद विधायक ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले से बोलते आ रहे हैं कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं है, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है।