नया मोबाइल न खरीदनेसे नाराज महिलाने उठाया कदम
बक्सर (आससे)। जिले के नया भोजपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति द्वारा नया मोबाइल न खरीदने से गुस्सा होकर एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस त्रासदी में मां समेत तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, नया भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, विवाद का संभावित कारण मोबाइल था। कुछ अन्य ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि विवाद की वजह पति का अवैध संबंध भी हो सकता है। विवाद के बाद पति, सुनील कुमार राज मिस्त्री, काम पर निकल गया। इधर, पत्नी सविता देवी (30 वर्ष) ने घर में रखे कीटनाशक को खुद भी खा लिया और अपने तीन बच्चों – पुत्री ज्योति (5 वर्ष), पुत्र आकाश (3 वर्ष) और विकास (1 वर्ष) को भी खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सबसे पहले डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और फिर बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, बक्सर पहुंचने से पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। तीसरे बच्चे की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। अंत में, मां सविता देवी की भी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्?यक्ष चंदन कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और विवाद के कारण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पति से पूछताछ के बाद मामले में कुछ कहा जा सकेगा। यह घटना परिवार की कलह का एक भयानक अंजाम है, जिसे लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
——————–





