पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कोरोना ने बुधवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए। बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में कुल 12 हजार 222 नए मरीज मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार विगत चौबीस घंटों में बिहार में कोरोना से 56 लोगों की मौत हो गयी। राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं।
बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 12 हजार 222 नए मरीजों की पहचान की गई है। ये आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी पटना में सर्वाधिक 2919 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं। सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 5 हजार 980 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 12 हजार 22 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
बिहार में अबतक कुल 2 लाख 88 हजार 637 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.47% है। बुधवार को इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 63746 हो गई है।जबकि बिहार में अब तक 1897 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में राजधानी पटना अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं।
मुजफ्फरपुर में 445, सारण में 636 और भागलपुर में 526 मरीज सामने आये हैं। औरंगाबाद में 560, बेगूसराय में 587, भागलपुर में 526 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोजपुर में 142, बक्सर में 148, पूर्वी चंपारण में 260, गया में 861, गोपालगंज में 211, जमुई में 168, जहानाबाद में 136, लखीसराय में 104, मधेपुरा में 146, मधुबनी में 178, मुंगेर में 229, मुजफ्फरपुर 445, नालंदा में 225, नवादा में 268, पूर्णिया में 318, रोहतास में 174, सहरसा में 175, समस्तीपुर में 168, सारण में 636, शेखपुरा में 144, सीवान में 263, वैशाली में 311 और पश्चिम चंपारण में 516 नए मामले सामने आये हैं।