पटना

गया: डकैती एवं चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन,  हथियार के साथ 9 गिरफ्तार


नगमतिया रोड से चोरी का सामान खरीने वाला भी धराया

गया। गया पुलिसने पिछले दिनों शेरघाटी, मगध विश्वविद्यालय व चेरकी थाना क्षेत्र में हुए पांच डकैती कांडोंका सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल 9 अपराधियों को एक देसी पिस्तौल, दो मैगज़ीन, एक देसी कट्टा एवं 16 जिंदा कारतूसके साथ गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गया पुलिस कप्तान एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि उक्त पकड़े गए सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पिफ़राक़ में थे। इसके पहले पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की योजना को विफल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

श्री कुमार ने बताया कि शेरघाटी थाना कांड संख्या 312/21 शेरघाटी थाना कांड संख्या 382/2, शेरघाटी थाना कांड संख्या 612/21, चेरकी थाना कांड संख्या 194/21, इसके साथ ही मगध विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 135/21 उपरोक्त सभी कांड रोड कंस्ट्रक्शन एवं बिजली प्लांट में डकैती एवं चोरी से संबंधित है। उपरोक्त सभी कांडों के उद्भेदन के लिए एसएसपी द्वारा सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम में शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बोधगया डीएसपी अजय कुमार, गुरुआ थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, मगध विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, चेरकी थाना अध्यक्ष विभूति कुमार सहित टेक्निकल सेल टीम के पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों को शामिल किया गया था।

तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उक्त कांड के संदिग्ध अपराधी गुरुआ थाना सगाई मोड़ के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस कप्तान आदित्य कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार थाना अंतर्गत सगाई मोड को घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया, जिसमें 5 अपराधी को पकड़ा गया, तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस 3-15 बोर एवं पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया। सघन पूछताछ के क्रम में पकड़े गए अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। छापेमारी के दौरान भागे अन्य तीन अपराधी अशोक कुमार ऊर्फ रोहित, जीतन कुमार एवं दीपक कुमारको भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी एवं डकैती के सामानों की खरीदी करने वाले कलीम, शयान कलीम उर्फ अमीर कबाड़ी वाले को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगमतीया रोड नंबर 4 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार पकड़े गए अपराधियों से अब तक चार ट्रक लेने की बात स्वीकारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर डकैती एवं चोरी कांडों में प्रयुक्त ट्रक नंबर जे-एच-10 वाई-1918 एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया।

एसएसपी श्री कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार ग्राम भलुआ थाना बोधगया, असलम खान ऊर्फ सिकंदर, ग्राम मोरा थाना मगध विश्वविद्यालय, अहमद रजा खान, ग्राम मोरा, थाना मगध विश्वविद्यालय, सिया राम कुमार, ग्राम भलुआ, थाना बोधगया, मोहम्मद शाहरुख, ग्राम खंडेल, थाना शेरघाटी, अशोक कुमार उर्फ रोहित ग्राम छोटकी पररीया, थाना मगध विश्वविद्यालय, जीतन कुमार ग्राम छुटकी पररीया, थाना मगध विश्वविद्यालय, दीपक कुमार ग्राम छोटकी पररीया, थाना मगध विश्वविद्यालय, आमिर ऊर्फ कलीम थाना सिविल लाइन ने बताया कि असलम ऊर्फ सिकंदर के विरुद्ध मगध विश्वविद्यालय थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।