सूबे में 3475 मामले मिले, जबकि 7277 व्यक्ति कोरोना से जीते
-
-
- पीएमसीएच में 4 ने तोड़ा दम
- एम्स पटना में भी 4 की मौत
-
(आज समाचार सेवा)
पटना। बिहार में अब कोरोना के रफ्तार थमने लगी है। जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैली, ठीक उसी तरह अब कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि संक्रमितों की तुलना में ज्यादा ठीक हो रहे है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के ऑकड़े के अनुसार बिहार में 3475 नये मामले की पहचान हुई है। जिसमें से पटना के 745 मामले मिले है।
इसके आलावे समस्तीपुर में 287, मुजफ्फरपुर में 156, गया में 130, सारण में 121, बेगूसराय एवं मुगेर में 120, रोहतास में 69, भागलपुर में 111, मधेपुरा में 118, पूर्णिया में 110, वेस्ट चंपारण में 99, बांका में 80, अररिया में 38, अरवल में 15, औरंगाबाद में 47, भोजपुर में 46, बक्सर में 84, दरभंगा में 82, ईस्ट चंपारण में 55, गोपालगंज में 41, जमुई में 53, जहानाबाद में 8, कैमूर में 17, कटिहार में 89, खगडिय़ा में 55, किशनगंज में 49, लखीसराय में 64, मधुबनी में 36, नवादा में 41, नालंदा में 48, सहरसा में 50, शेखपुरा में 10, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 46, सिवान में 42, सुपौल में 49 एवं वैशाली में 97 संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जारी ऑकड़े के मुताबिक कोरोना की सक्रिय मामले 26673 है। इन सभी का इलाज चल रहा है। कोरोना के रिकवरी रेट 95.16 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटे में 7277 व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर चले गये। पिछले 24 घंटे में 151253 कोरोना सैंपल की जांच की गयी।
पीएमसीएच में 4 ने तोड़ा दम
पटना। पीएमसीएच में गुरूवार को कोरोना से 4 मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें बेस्ट बंगाल के रहने वाले 54 वर्षीय रामप्रीखा साव, औरंगाबाद कीे 30 वर्षीय महिला चुनचुन देवी, नवादा के 76 वर्षीय रामश्रेय सिंह तथा भोजपुर के 69 वर्षीय रामशंकर साहू ने कोरोना के जंग से हारे। पीएमसीएच के प्राचार्य ड.विधापति चौधरी ने बताया कि गुरूवार को माइकोबायोलॉजी विभाग में 628 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 31 लोगों का रिर्पोट पॉजिटिव पाये गये। इनमें दो चिकित्सक भी संक्रमित हुए है। उन्होंने बताया कि 3 कोरोना मरीज को आज कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। कोरोना वार्ड में अभी तक कुल 9 मरीज भर्ती है। इसमें 3 पटना जिले के है और 6 मरीज अन्य जिले के भर्र्र्र्ती है। सभी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर की निगरानी में है।
एम्स पटना में भी 4 की मौत
फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में गुरूवार को 4 मरीजों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गयी। वहीं 15 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज भी किया गया। इसके अलावा नए मरीजो में 21 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गुरूवार को पटना कि 71 वर्षीय कमला देवी, मोतिहारी के 74 वर्षीय दशरथ प्रसाद, पटना कि 45 वर्षीया लाछो देवी एवं पटना कि 41 वर्षीया प्रीति देवी की मौत कोरोना से हो गयी। इसके अलावा 21 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वही एम्स में गुरूवार देर शाम तक कुल 72 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना के 15, झारखंड, वैशाली, सारण, बेगुसराय, पुर्वी चंपारण के मरीज शामिल हैं।