(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार मे फूड प्रोसेसिग प्लांट लगाने के नाम पर धोखेबाजो ने पजाब नेशनल बैक को 47.97 करोड का चूना लगाया है। इस मामले में सीबीआइ ने बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के मामले में दिल्ली के एक एक बायोटेक कंपनी आम्रपाली बायोटेक के निदेशक समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस संबंध मे सीबीआइ को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लिखित शिकायत की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम्रपाली बायोटेक ने बक्सर जिले के नावानगर और नालंदा जिले के राजगीर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक से 47.97 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज लिया। कंपनी ने अपने आवेदन में बैंक को बताया था कि वह राजगीर और नावानगर में जैम, सॉस, पिकल्स और कार्नफ्लेक्स जैसे फूड प्रोडेक्ट के लिए यूनिट लगाना चाहती है।
सीबीआइ की सूचना के अनुसार, बैंक से करीब 48 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के बाद आम्रपाली बायोटेक ने न तो नावानगर में यूनिट लगाई और न ही राजगीर में। उसने बैंक कर्ज का दुरुपयोग किया और राशि अपने निजी कार्यों में खर्च की। शुरुआती दौर में बैंक का ब्याज वगैरह मिलता रहा, लेकिन बाद में शंका होने पर बैंक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सीबीआइ ने मामले की जांच प्रारंभ की। जांच और सर्च के दौरान सीबीआइ को बैंक के साथ धोखेबाजी के पुख्ता प्रमाण मिले है। बता दे की एक जुलाई, 2016 तक इस कंपनी के पास मूल और ब्याज मिलाकर 35.25 करोड़ रुपये बकाया था।