पटना

बिहार में मिले 799 नये कोरोना पॉजीटिव


पटना एम्स में कोरोना से 6 सप्ताह के नवजात समेत 5 लोगों की मौत

पटना (आससे)। बिहार में 24 घंटे में 799 नये मामले आए हैं। यह मामले 1,50,210 लोगों की जांच में आए हैं। बिहार में संक्रमण की दर 0.53% हो गई है। पटना में 5823 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 228 नए मामले आए हैं। पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में नये संक्रमण का मामला 50 तक नहीं पहुंचा है। पश्चिम चंपारण में 44, पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 38, भागलपुर और सरहरसा में 27-27 नए मामले आए हैं। बिहार के लिए राहत की बात है कि 48 घंटे से नये संक्रमण का मामला 1000 के अंदर है।

इधर, पटना एम्स में दो साल के मासमू के साथ दो लोगों की मौत से दहशत है, जबकि 24 घंटे में नये संक्रमण के साथ एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आई है। बिहार में 24 घंटे में 1,50,210 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें 799 नये मामले अए जबकि 1768 ने कोरोना को मात दिया है। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 3752 हो गई है। बिहार में संक्रमण की दर भी घटकर 0.55% हो गई है।

पटना एम्स में कोरोना से 6 सप्ताह के नवजात समेत 5 लोगों की मौत

फुलवारीशरीफ। कोरोना की तीसरी लहर जाते-जाते बच्चों की जान पर आफत बनकर आ चुकी है। पटना एम्स में कोरोना ने मात्र 6 सप्ताह के मासूम बच्चे की जान ले ली। इसके साथ ही चार अन्य मरीजों की भी मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गई। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर में यह पहला मौका है जब महज 6 सप्ताह के नवजात बच्चे की मौत हो गई है। एक दिन पहले भी एम्स में एक 2 साल के बच्चे की भी मौत कोरोना से हो गईं थी।

पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक 31 जनवरी को औरंगाबाद का रहने वाला एक 6 सप्ताह का मासूम नवजात बच्चा को एम्स में भर्ती कराया गया था। 6 सप्ताह का मासूम अयांश कुमार ब्लड कैंसर का एक रुप ल्युकेमिया ले से ग्रस्त था। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने का अथक प्रयास किया लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

इसके अलावा मसौढ़ी निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार हाजीपुर निवासी 64 वर्षीय प्रतिमा कुमारी सारण निवासी 40 वर्षीय संजय कुमार शर्मा एवं सैदपुर पटना निवासी 40 वर्षीय सुभाष प्रसाद की मौत भी कोरोना के इलाज के दौरान हो गई। वहीं पटना एम्स में इलाजरत 10 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही बुधवार को एम्स में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है। बुधवार की शाम तक पटना एम्स में कुल 55 कोरोना ग्रस्त मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था।