पटना

बिहार में सात मेडिकल कॉलेज बनेंगे पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल


पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को खौफ में डाल दिया है। कब-किसे-क्या हो जाए नहीं, कहा जा सकता है। नए मरीजों और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब बिहार के सात मेडिकल कॉलेजों को सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी दी है। उन अस्पतालों को पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने की घोषणा की है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूबे में सात मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया स्थित एएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना स्थित एनएमसीएच व आइजीआइएमएस, नालंदा स्थित पावापुरी मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा स्थित मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बेतिया स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल हैं।

इनके अलावा पटना स्थित पीएमसीएच, दरभंगा स्थित डीएमसीएच और मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में 75 परसेंट बेड कोविड मरीजों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इतना ही नहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन से कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।