वाराणसी

बीमा निगमने ७१३ कारोड़के बजटके साथ रचा इतिहास


भारतीय जीवन बीमा निगम (वाराणसी मण्डल) ने वरिष्ठï मण्डल प्रबंधक, श्री अमित मित्तलके नेतृत्वमें बुधवारको वित्तीय वर्ष (२०२०-२१) का कुल प्रथम वर्षीय प्रीमियम आप का बड़ा लक्ष्य ७१३ करोड़ रुपये का बजट प्राप्त कर एक नया इतिहास रच डाला है। ०५ पिलर पर बजट प्राप्ति की दिशा में वाराणसी मण्डलने पूर्वमें ही अपना सिंगल प्रीमियम एवं प्रथम वर्षीय परिवर्तित प्रीमियमका बजट क्रमश: १३ जनवरी (२०२१) एवं १३ मार्च (२०२१) को प्राप्त कर लिया था। बुधवार तक ३.२७ लाख पालिसी एवं २६० करोड़ नान सिंगल प्रीमियम करते हुए शेष दो पिलर पर भी बजट प्राप्ति की ओर अग्रसर है। अखिल भारतीय स्तर पर वाराणसी मण्डलके इस शानदार प्रदर्शन हेतु वरिष्ठï मण्डल प्रबन्धकने अपने सभी ग्राहकोंका आभार व्यक्त करते हुए दो नयी योजनाओं बीमा ज्योति (उच्च जोखिम सुरक्षा एवं गारंटीड लाभ देने वाली)एवंं बचत प्लस (सिंगल या सीमित भुगतान वाली क्लोज इण्डेड योजना) की विशेषताओं की जानकारी दी और बताया कि जहां एक ओर ब्याज दरे पिछले एक दशकके अपने निम्रतम स्तरपर चल रही है और इसमें अभी गिरावट जारी है। वित्तीय बाजारमें निवेशके लिए बीमा ज्योति एक अनोखा उत्पाद होगा। इस पालिसीमें जहां एक ओर निवेशक को बीमाधन के १२५ प्रतिशतकी उच्च बीमा सुरक्षा प्राप्त होगी वहीं २० वर्षोंकी लम्बी अवधि तक १०० प्रतिशत गारंटीड उच्च लाभ (बोनस) भी मिलेगा। श्री अमित मित्तलने बताया कि ग्राहक संतुष्टिïकरणकी दिशामें भारतीय जीवन बीमा निगम उच्च तकनीकका समावेश कर रहा है।