वाराणसी

वाराणसी सिटी-भटनी मेमू ट्रेन २७ मार्च से चलेगी


होली पर यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी मेमू ट्रेनका परिचालन २७ मार्च से वाराणसी सिटी स्टेशनसे शुरू कर रहा है। इससे इस रूट पर आने और जाने वाले यात्रियोंको काफी सहूलियत होगी। सफरके दौरान यात्रियोंको कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडलके पीआरओ अशोक कुमारने बताया कि ०५१४७/०५१४८ भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी मेमू स्पेशल ट्रेनका संचालन वाराणसी सिटी स्टेशनसे २७ मार्चसे शुरू हो जायेगा। भटनी स्टेशनसे परिचालन २८ मार्चसे शुरू होगा। यह ट्रेन शुक्रवारको छोड़कर सप्ताहमें छ: दिन चलेगी। ०५१४८ वाराणसी सिटी-भटनी मेमू स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशनसे अपराह्नï १५.२५ बजे खुलेगी और सारनाथ, कादीपुर, रजवाड़ी, औडि़हार, माहपुर, सादात, जखनियां, दुल्लहपुर, नायकडीह, पिपरीडीं, मऊ, इंदारा, बेल्थरा रोड, लाररोड, सलेमपुर होते हुए सायं साढ़े सात बजे भटनी पहुंचेगी। वापसीमें यह ट्रेन ०५१४७ भटनी-वाराणसी सिटी २८ मार्च को भटनीसे सुबह छह बजे छूट कर १०.०५ बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन कुल १० कोच लगाये जायेंगे।