बेगूसराय (आससे)। फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों की फर्जीवारे का धीरे-धीरे कर खुलासा होने लगा। फर्जी शिक्षकों के ऐसे-ऐसे कारनामे हैं कि दांत तले उंगली रखने से कम नहीं होगी। इसकी मुख्य वजह है कि जब पंचायती राज के तहत पंचायत स्तर पर शिक्षकों का नियोजन किया गया था उसमें बड़ी धांधली का शिकायत अक्सर ही शिक्षा विभाग को मिलती रही है। मुखिया जी ने मोटी रकम लेकर बिचौलियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बनवा दिए और शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिए।
22 महिला शिक्षिका हैं जो कि पंचायत स्तर पर फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट खरीद कर शिक्षिका बन बैठी जो कि अब धीरे-धीरे कर उन सभी शिक्षकों का छुट्टी की घंटी बजने लगी है। जो अवैध तरीके से बहाल हुए हैं वही अभी भी कुछ बिचौलिए इन्हें बचाने के जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं। वही कुमारी राशि ने जो टीईटी प्रमाण पत्र प्रस्तुत की है उसके क्रम संख्या को मिलाने पर किसी संजय झा के नाम से टीईटी प्रमाण पत्र है तो वहीं कई शिक्षक टीईटी परीक्षा में फेल है तो वह भी शिक्षिका बन बैठी है।
किसी के टीईटी प्रमाण पत्र में पिता का नाम में गड़बड़ी है तो वही माता का नाम भी गड़बड़ है। इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने डीपीओ स्थापना सुमन शर्मा को आदेश दिया कि 38 शिक्षकों के खिलाफ पत्र प्रेषित करते हुए नियोजन इकाई से निरस्त करने का आदेश दिया है। अब देखना यह है कि क्या वाकई में इन शिक्षकों का नियोजन रद्द किया जाता है या फिर कोई लूप पॉइंट को तलाश कर बचने का जुगाड़ लगाते हैं।
दरअसल ननियोजन इकाई को भेजे गए पत्र में फर्जीवाड़े का कई तरीका सामने आया है। प्रमोद महतों के टीईटी प्रमाण पत्र का सीरियलय नंबर इतना 033570 है जबकि अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र का सीरियल न. 054142 है। इसी प्रकार भगवनुपर की मध्य विद्यालय संजात की पूजा कुमारी अनुत्तीण होते हुए भी नौकरी कर रही थी। लेकिन जांच में वह अनुत्तीर्ण पाई गई। इसी प्रकार आशीष कुमार पचायत शिक्षक नव. प्रा.वि. लालूनगर मेहदौली भगवानपुर, अनुत्तीर्ण पाए गए। सोनू पासवान पंचायत शिक्षक प्रा.वि. जरासंघ टोला फुलवड़िया-01, के सर्टिफिकेट जांच में नाम एवं पिता का नाम नहीं मिल पाया। अरूण कुमार पंचायत शिक्षक प्रा.वि. पासवानटोल छर्रापट्टी चेरियाबरियारपुर, सीडी में 47 अंक जबकि रिजल्ट में 100 पाया गया।
इसी प्रकार कुमारी राशि कश्यप पंचायत शिक्षक प्रा.वि. सूर्यपुरा भगवानपुर, के सर्टिफिकेट जांच में संजय झा नाम पाया गया। गुड़िया कुमारी न.प्रा.वि. बड़ी अकहा भगवानपुर अनुत्तीर्ण, किरण भारती न.प्रा.वि. बनवारीपुर, अर्चना कुमारी प्रा.वि. पिपरा दोदराज तेघड़ा, नाम एंव पिता का नाम नहीं मिल सका, राजेन्द्र प्रसाद सिंह प्रा.वि. मल्लाहटोल तेघड़ा का नाम और पिता का नाम नहीं मिल सका, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई मेहदौली भगवानपुर के प्रमोद महतो, चंदन प्रासवान प्रखंड शिक्षक उ.म.वि. रतुल्लहपुर दियारा बछवाड़ा, आशीष कुमार पंचायत शिक्षक प्रा.वि. आजादनगर चेरियाबरियारपुर, रंजन कुमार पासवान पंचायत शिक्षक प्रा.वि. मुशहरी बसही, सुमन कुमारी प्रखंड शिक्षिका उ.म.वि. वासुदेवपुर बेगूसराय, आरती कुमार प्रखंड शिक्षिका उ.म.वि. कंकौल नाम पिता और मार्क्स में भिन्नता पाया गया।
इसी प्रकार गीता कुमारी पंचायत शिक्षिका प्रा.वि. परमानंदपुर चेरियाबरियारपुर, प्रियंका भारती पंचायत शिक्षिका प्रा.वि. जरासंघ टोल फुलवरिया-01, वहीं एक ही विद्यालय में 4 फर्जी शिक्षक बहाल है।जिसमें प्रभात कुमार पंचायत शिक्षक प्रा.वि. हनुमानस्थल, अर्पण कुमार प्रा.वि. हनुमान स्थल रामप्रवेश कुमार साहनी प्रा.वि. हनुमान स्थल, दिनेश कुमार प्रा.वि.बिंद टोली नवीन बरौनी, पूजा कुमारी प्रखंड शिक्षिका उ.म.वि. विष्णुपुर चांद, पूनम कुमारी न.प्रा.वि. मोबारकपुर हसनपुर बरौनी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोबारकपुर हसनपुर बरौनी के स्वीटी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय ताराअड्डा फुलवरिया तेघरा के सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बख्तर स्थान फुलवरिया तेघरा के सावन कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्का ईसापुर भगवानपुर के शबीना रहमानी, प्राथमिक विद्यालय पावड़ा घाट पावड़ा चेरिया बरियारपुर के मुन्नी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 5 हरिजन अवाम मल्लाह टोला गोपालपुर चेरिया बरियारपुर के निशा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मोची टोला चेरिया बरियारपुर के अर्चना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मोती टोला चेरिया बरियारपुर के कमल सेन सिंह, प्राथमिक विद्यालय पबराघाट पबड़ा चेरिया बरियारपुर के रंजीत पासवान, प्राथमिक विद्यालय हनुमान स्थान कैरिबारी तेघरा के मधु कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लालू नगर मेहदौली भगवानपुर के आरती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला फुलवरिया तेघरा के जितेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय जरासंघ टोल फुलवरिया तेघरा के निशा देवी, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला फुलवरिया 3 तेघरा के बेबी कुमारी और महा सुंदरी नेपाली चौधरी प्राथमिक विद्यालय शोकहरा तेघरा के नेहा कुमारी के नियोजन को रद्द करने को लेकर डीपीओ ने पत्र लिखा है।