Latest News नयी दिल्ली

Kerala: विजयन सरकार में मंत्रिपद नहीं मिलने पर नाराज नहीं केके शैलजा,


  • केरल में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर राज्य की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक केके शैलजा नाराज नहीं हैं. शैलजा ने कहा कि पिछली बार पार्टी ने मुझे मंत्री बनाने का फैसला किया था, मैंने बहुत कड़ी मेहनत की और मेरे लिए ये बहुत अच्छा अनुभव था. नई कैबिनेट आ रही है, ये बहुत अच्छा है क्योंकि सबको मौका मिलना चाहिए. पिनराई विजयन बुधवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.

इस बार के विधानसभा चुनाव में केके शैलजा ने मत्तानूर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. इस बार उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत हासिल की थी, हालांकि इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस बार कैबिनेट में नए चेहरों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है और इसी के चलते ही केके शैलजा को भी कैबिनेट में शामिल नहीं किया है.

पिनराई विजयन ने केके शैलजा के साथ-साथ ही दूसरे कई अहम मंत्रियों को भी इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए केके शैलजा के नेतृत्व में ही केरल ने निपाह और कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी थी. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शैलजा के सामने कई चुनौतियां आईं, लेकिन सभी का उन्होंने डट कर मुकाबला किया.