पटना

बैंक गार्ड की हत्या कर वैनकर्मी से 45 लाख की लूट


सुपौल (एजेंसी)। बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एटीएम में राशि डालने के दौरान बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट लिये। घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे की है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर एक गार्ड की हत्या कर दी। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों के तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग भी की।

एटीएम में राशि डालने वाले निजी कंपनी एसआईएस के कर्मचारी आशीष सिंह ने बताया कि एसबीआई बैंक के एटीएम में रुपये डालने का काम उनकी कंपनी करती है।

सोमवार को जदिया कुमारखंड सडक़ में सात नंबर एटीएम में रुपए डालने पहुंचे। रुपयों से भरा ब्रीफकेस लेकर एक कर्मचारी और गार्ड जैसे ही एटीएम के पास पहुंचे वहां खड़े एक युवक ने गार्ड की सिर में गोली मार दी और रुपयों वाला ब्रीफकेस ले लिया। ब्रीफकेस में 45 लाख रुपये थे।