- नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को लेकर प्रस्तावित फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। केके सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में मांग की थी कि किसी भी फिल्म में उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत के नाम या उसके जैसी स्टोरी दिखाने पर रोक लगाई जाए। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कई फिल्में प्रस्तावित हैं। इनमें ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘शशांक’ और ‘सुसाइड या मर्डर’ का नाम शामिल है। सुशांत के पिता केके सिंह ने ‘न्याय: द जस्टिस’ पर रोक लगाने की मांग की थी। अपनी याचिका में केके सिंह ने अपील की, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निजी जीवन पर आधारित कोई भी प्रकाशन या फिल्म ‘स्पष्ट और जानबूझकर’ उनकी निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। और, बिना उनकी पूर्व कानूनी अनुमित के ऐसा नहीं किया जा सकता। इसके अलावा सुशांत के निजी जीवन पर बनने वाली कोई भी फिल्म उनकी मौत से संबंधित जांच में ना केवल गवाहों को प्रभावित करेगी, बल्कि सुशांत के प्रति लोगों की धारणा को भी बदलेगी।’