नयी दिल्ली(एजेंसी)। ‘एअर इंडियाÓ के ब्रिटेन से भारत आए विभिन्न शहरों में अब तक कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एयर इंडिया की उड़ान के जरिए लंदन से अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 6, अमृतसर में 8, कोलकाता में 2, चेन्नई में 1 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले, कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें संस्थानिक पृथक-वास केंद्र में भेजना चाहिए। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद भारत ने बुधवार से 31 दिसंबर या अगले आदेश तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन होकर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की निगरानी के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को पिछले 14 दिनों की यात्रा का ब्योरा देना होगा और कोविड-19 की जांच के लिए एक आवेदन भरना होगा। एसओपी में कहा गया है कि संबंधित राज्य 21 से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर तरीके से जांच कराएंगे। हवाई अड्डे पर संक्रमित नहीं पाए गए यात्रियों को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाएगी। संक्रमित पाए गए यात्रियों को संस्थानिक पृथक-वास केंद्रों में अलग कक्ष में भेजा जाएगा। जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण को लेकर नमूनों को राष्?ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे या किसी उपयुक्त प्रयोगशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एसओपी में कहा गया कि जीनोम अनुक्रमण में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने पर मरीज को पृथक-वास के अलग कक्ष में ही रखा जाएगा। मौजूदा परामर्श के तहत आवश्यक उपचार किया जाएगा और शुरुआती जांच के 14 वें दिन फिर से जांच की जाएगी। दिशा-निर्देश में कहा गया, अगर 14 वें दिन भी नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो आगे 24 घंटे के अंतराल पर दो बार और नमूने लेकर जांच की जाएगी। जिन यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होगी उनकी सूची एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के साथ साझा की जाएगी। ऐसे यात्रियों को भी घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाएगी। ब्रिटेन से 25 नवंबर और आठ दिसंबर के बीच भारत आने वाले यात्रियों से जिला निगरानी अधिकारी संपर्क करेंगे और उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी करने के लिए कहेंगे और किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर आरटी-पीसीआर तरीके से जांच करायी जाएगी।
Related Articles
Goa Results 2022 : भाजपा नेता राज्यपाल से मुलाकात कर आज ही सरकार बनाने का करेंगे दावा
Post Views: 160 पणजी, । गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में भाजपा एकबार फिर बढ़त बनाते हुए 19 सीट पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस अब 12 सीटों पर आ गई है और टीएमसी के खाते में 3 सीट आ रही हैं। वहीं अन्य को भी […]
ऋण लेना है तो सरकार के इस ऑफर का उठाएं फायदा, अक्टूबर से घर बैठे मिलेगा लोन
Post Views: 400 नई दिल्ली r। अब आपको कर्ज लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक विशेष ऑफर लेकर आने वाली है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बुधवार को देश के कई […]
95000 काउंटिंग अधिकारी, 2364 काउंटिंग हाल, जानिए मतगणना में कोविड से बचाव के लिए क्या है इंतजाम?
Post Views: 285 नई दिल्ली,। पांच राज्यों और उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के लिए रविवार 2 मई को मतगणना की जाएगी। कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहे देश में मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने सख्त इंतजाम किए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान 5 राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से […]