- लंदन. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां के लोग किसी तरह जान बचाकर दूसरे देश जाने की कोशिश में हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने सभी देशों से अपील की है कि वो शरणार्थी को न लौटाए. इस बीच यूके सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूके उन अफगान नागरिकों के लिए एक नई पुनर्वास योजना शुरू करेगा, जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस योजना में खासतौर से महिलाओं और लड़कियों को तवज्जो दी जाएगी. इसकी घोषणा जल्द प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) करेंगे.
काबुल में मौजूदा अराजक स्थिति के बीच, ब्रिटिश सैनिक ब्रिटेन के नागरिकों और उन अफगान नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के लिए काम किया था. जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अफगानिस्तान में यूके की टीम ब्रिटिश नागरिकों और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए कठिन परिस्थितियों में चौबीसों घंटे काम कर रही है.