सिडनी (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियाके खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेलने के लिए टीम इंडिया राजी हो गयी है। इसके बाद ब्रिसबेनमें दर्शकोंकी क्षमतासे आधे दर्शकोंको ही स्टेडिय में प्रवेशकी अनुमति दी है। अब भारतीय टीम मंगलवारको ब्रिसबेनके लिए रवाना होगी। १५ जनवरीसे वहां चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जायेगा। बीसीसीआईने सीएको ब्रिसबेनमें कड़े पृथकवास नियमोंसे राहत देनेके संदर्भ में लिखा था क्योंकि इसके कारण भारतीय टीमको होटलमें ही रहना पड़ता जिसे लेकर खिलाडिय़ों को आपत्ति थी। क्रिकेट आस्ट्रेलियाके अंतरिम सीईओ निक हाकलेने कहा कि मैं सहयोग और योजनाके अनुसार चौथे टेस्टके आयोजन लिए सीए तथा बीसीसीआईके साथ काम करनेकी इच्छाके लिए क्वीन्सलैंड सरकार ो धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन अधिक महत्वपूर्ण उस योजनापर चलना है जिसमें खिलाडिय़ों, मैच अधिकारियों और समुदायकी सुरक्षा और बेहतरी शीर्ष प्राथमिकता है। पिछले एक हफ्तेमें बीसीसीआईके सूत्रों ने पुष्टिकी थी कि उन्होंने कभी आयोजन स्थलमें बदलावकी मांग नहीं की लेकिन यह जरूर कहा था कि लगातार दो कड़े पृथकवास खिलाडिय़ों के मानसिक स्वास्थ्यके लिए आदर्श नहीं हैं। खिलाडिय़ोंके लिए अब इंडियन प्रीमियर लीगकी तरहके जैविक रूपसे सुरक्षित माहौलकी उम्मीद है जहां वे होटलके अंदर एक दूसरेसे मिल सकते हैं। यह समस्या उस समय खड़ी हुई जब क्वीन्सलैंडने सिडनीमें कोविड-१९ संक्रमणके नये मामलों को देखते हुए न्यू साउथ वेल्ससे आने वाले लोगोंके लिए अपनी सीमा बंद कर दी। भारतीय खिलाडिय़ोंको इससे छूट दी गई थी लेकिन उन्हें कड़े पृथकवास नियमोंका सामना करना था। मैचको लेकर अनिश्चितता उस समय बढ़ गयी जब शहरमें ब्रिटेनसे आये कोरोनाके नये स्ट्रेनका मामला मिला और पिछले हफ्ते तीन दिवसीय लॉकडाउनकी घोषणाकी गयी।