नयी दिल्ली (आससे.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में नरेंद्र चंचल के परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शोक संदेश में कहा कि नरेन्द्र चंचल ने अपनी जीवंत आवाज के साथ भजन गायन की दुनिया में पहचान बनाई। साथ ही प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। मालूम हो कि आज यहां नरेंद्र चंचल का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 80 वर्ष के थे।