Post Views:
854
आज संवाद. कोइरौना (भदोही)। बुधवार को एक परिवार की खुशियां तब मातम में बदल गईं जब करीब ढाई बजे कोइरौना थाना क्षेत्र के कुंडीखुर्द गांव में 16 वर्षीय किशोर ने घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पशुओं के लिए बने अपने मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सोनू उर्फ चिन्तामणि तिवारी पुत्र राजेश तिवारी कक्षा दसवीं का छात्र था। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। तथा फॉरेसिंक टीम ने भी घटना से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक के बड़े भाई लोकनाथ उर्फ विप्पल तिवारी का गुरुवार को वरच्छा व विवाह का लग्न पड़ने का कार्यक्रम होना था।
मृतक भी मड़हे के निकट साफ सफाई में जुटा था। इसी दौरान अज्ञात परिस्थिति में उसने मड़हे में फांसी लगा ली। लोगों ने देखा तो उसका शव मड़हे में ऊपर लगी बीच की बल्ली से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। बता दें कि बरच्छा कार्यक्रम के लिए ही बुधवार दोपहर को ही कोलकाता से उसके पिता राजेश तिवारी व भाई लोकनाथ घर पहुंचे। तो देखा कि पशुओं के लिए बने मड़हे के पास भीड़ एकत्र है। घटना की जानकारी होते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। खुशी में शरीक होने घर पहुंचे पिता-भाई बदहवास हो गए तो अन्य स्वजनों पर भी गमों का पहाड़ टूट पड़ा। फिलहाल घटना के पीछे का राज पुलिसिया जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुल सकेगा। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष बृजेश मौर्या ने कहा कि पगहे के सहारे लटका किशोर का शव मिला है। लोगों ने बताया कि वह नशा पत्ती भी करता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।