भदोही, ज्ञानपुर

लापरवाही: सीएचसी में कोटा स्टोन के ऊपर रातों रात लगा दी गई टाइल्स 


गोपीगंज (भदोही)। भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजूलखर्ची व कमीशनखोरी के चक्कर में मानक को ताक पर रख सुंदरीकरण कार्य कराने का मामला सामने आया है। खबर है कि ठेकेदार द्वारा सीएचसी में फर्श पर कोटा स्टोन के ऊपर ही रातों-रात टाइल्स लगवा दिया। फिलहाल कार्य स्टीमेट को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया गया या नही, यह बड़ा प्रश्न व जांच का विषय है। बता दें कि भदोही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के सुंदरीकरण कार्य में फिजूल खर्ची व भ्रष्टाचार किये जाने का मामला चर्चा में आया है। खबर है कि अस्पताल में रातों रात फर्श पर कोटा स्टोन के उपर ही टाइल्स लगा दी गई। स्टोन के उपर लगाई गई टाइल्स कितनी टिकाऊ होगी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हुआ कि नही..और कार्य में तकनीकी सावधानियों का ख्याल रखा गया या नही, यह जांच का विषय है।

तस्वीर देखें-

बता दें कि अस्पताल सुदंरीकरण के तहत टाइल्स लगाने योजना बनाई गई थी। जिसका काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। मार्बल स्टोन को बिना उखाड़े व खरोंचे उसी के उपर रातों रात टाइल्स लगा दी गई। चर्चा है कि टाइल्स लगाने में मामूली सीमेंट का इस्तेमाल एडहेसिव केमिकल के साथ किया गया।