Post Views:
331
आजसं. कोइरौना (भदोही)। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारीपुर की मौजूदा ग्राम प्रधान कुलवंती देवी उर्फ कलुई 68 वर्ष पत्नी स्व. पन्नालाल गौतम का गुरुवार शाम करीब 4 बजे घर पर ही आकस्मिक निधन हो गया। पिछले कुछ दिन से कुलवंती की तबियत खराब चल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उसे बुखार हुआ था, तो दवा दिलाई गई थी। वहीं पुनः गुरुवार की दोपहर तबियत अचानक बिगड़ गई। लोग अस्पताल ले जाने के तैयारी में थे, तब तक मौत हो गई। बता दें कि वह वर्ष 1995 से 2000 तक अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर गांव के राजनैतिक लोगों के सहयोग की बदौलत बारीपुर की प्रधान चुनी गई थी। तो पुनः पिछले वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में वह एससी सीट पर ही प्रधान निर्वाचित हुई थी। प्रधान की मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बारीपुर गांव कुलवंती का मायका था। विवाह के उपरांत भी वह पति समेत यही रहती रही। उसका एक पुत्र है, जो दिमागी रूप से कमजोर बताया जाता है।