Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भाजपा नेता के ‘थूक’ वाले बयान पर भूपेश बाघेल का पलटवार,


  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा नेता डी. पुरंदेश्वरी के “थूक” वाले का तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी … अगर कोई आसमान पर थूकता है, तो थूक उसके चेहरे पर ही गिरता है।”

दरअसल, हाल ही में पुरंदेश्वरी ने अजब गजब बयान दिया था। बस्तर में बीजेपी के चिंतन शिविर के दौरान पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के बारे में जो कहा उससे बवाल मच गया है। पुरंदेश्वरी ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं अगर पीछे मुड़कर थूक दें तो सीएम भूपेश बघेल औ उनका मंत्रिमंडल उसमें बह जाएगा।

पुरंदेश्वरी ने कल बस्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- हम आपसे संकल्प के साथ काम करने की अपील करते हैं, आपकी मेहनत से 2023 में बीजेपी सत्ता में आएगी… जब आप पीछे मुड़कर थूकेंगे, तो भूपेश बघेल और उनकी कैबिनेट बह जाएगी।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी की रीढ़ हैं। मंच पर भाषण देने वाले उनके जैसे नेता भी मानते हैं कि वे उस जगह पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते ही पहुंचे हैं।