News TOP STORIES खेल

IND VS ENG: रोहित शर्मा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज, विराट-रहाणे, पंत का ‘सरेंडर’


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया.

रोहित शर्मा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार अर्धशतक ठोका लेकिन 66 रन पर उनकी पारी समाप्त हुई. लेकिन टॉप 6 के दूसरे 5 बल्लेबाजों की बात करें तो वो महज 46 रन ही जोड़ सके.
शुभमन गिल 11 रन बना सके, चेतेश्वर पुजारा तो खाता ही नहीं खोल पाए. विराट कोहली भी सेट होने के बाद 27 रन पर निपट गए.

खेल के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे 7 और ऋषभ पंत महज 1 रन बना पाए. सभी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. वॉशिंगटन सुंदर भी 12 गेंद पर खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गए.