Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

‘भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया बहराइच दंगा’, तेजप्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश BJP पर बरसे


Hero Image

मैनपुरी। करहल विधाभनसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तेजप्रताप यादव का नामांकन दाखिल कराए आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहराइच में भाजपा ने जानबूझकर दंगा कराया है। इन्हें पता था कि चुनाव आ गया है, जनता के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकते।

करहल विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव का नामांकन कराने आए सपा मुखिया ने जीत का दावा किया है। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा वे समाजवादियों से एकजुट होने के लिए बोल रहे हैं। सपा मुखिया ने दिल्ली में हुए धमाके पर चिंता जाहिर की।

ऐसे में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने दंगा कराया। उन्होंने कि उप्र में सभी सीटों पर उपचुनाव भाजपा हारने जा रही है। करहल की जनता ने तो हमेशा समाजवादियों का साथ दिया है, इस बार भी सपा को यहां बड़ी जीत मिलने जा रही है।