बिजनेस

भारतके शक्तिशाली मिनी ट्रक, सुपर कैरीने 4 साल किये पूरे


नयी दिल्ली। भरोसे व साझेदारी के मारुति सुजुकी के मूल्यों के आधार के साथ मारुति सुजुकी के सुपर कैरी ने सफलतापूर्वक चार साल पूरे किए। मारुति सुजुकी ने कमर्शियल सेगमेंट में प्रवेश साल 2016 में अपने पहले कमर्शियल वाहन सुपर कैरी के साथ किया। इस शक्तिशाली मिनी ट्रक ने 70,000 से ज्यादा मालिकों को सशक्त बनाते हुए उनके व्यवसाय की विभिन्न जरूरतों व संपूर्ण विशेषताओं के अनुरूप कस्टमाईज़्ड अनुभव प्रदान किए। इस उपलब्धि के बारे में श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्जि़क्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेडने कहा, भारतके महत्वाकांक्षी मिनी-ट्रक ग्राहकों के बेहतर माईलेज देनेके लिए खास तैयार किए गए सुपर कैरी पर कोई भी लोड ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है। सुपर कैरी पेट्रोल सेल्स के 75 प्रतिशत बाजार अंश के साथ यह पहला एलसीवी मिनी ट्रक है, जो बीएस6 पेट्रोल वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1196सीसीका 4 सिलेंडर दमदार इंजन लगा है। 4 साल सफलतापूर्वक पूरे करनेके बाद हमें इस बातपर गर्व है कि सुपर कैरीने छोटेसे समयमें ही अपनी एक अलग पहचान बना ली और यह लाईट कमर्शियल वैहिकल बाजार में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक बन गया।