Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारतीय डिग्री को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी मान्यता, दोनों देशों के बीच हुए 12 समझौते,


Study Abroad: भारत से ऑस्टेलिया जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच डिग्री की पास्परिक मान्यता देने समेत 12 समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के उच्च शिक्षा संस्थानों की डिग्री/सर्टिफिकेट को मान्यता देंगे। दोनों के बीच हुए इन समझौतों पर भारत की तरफ से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने आज यानि वीरवार, 2 मार्च 2023 को हस्ताक्षर किए। बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री श्री जेसन क्लेयर 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2023 तक भारत के 5 दिवसीय दौरे पर हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्रों में हुए समझौतों के बारे में जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज किए गए इन प्रयासों से दोनों देशों के बीच शैक्षणिक सामंजस्य के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे, नागरिकों को सशक्त बनाएंगे और शिक्षा को दोनों देशों में द्विपक्षीय संबंधों को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में सबसे बड़ा सक्षम बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इसी प्रकार, दोनों देशों के हस्ताक्षर किए गए एमओयू को लेकर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस तरह के शैक्षणिक एमओयू से व्यावसायिकता की पारस्परिक मान्यता के लिए भी एक व्यवस्था स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

गुजरात की गिफ्ट सिटी में कैंपल खोलेंगे दो ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि दोनों के बीच हुए इन समझौतों के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय जल्द गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना कैंपस खोलेंगे।

दूसरी तरफ, दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीन ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों यथा वॉलोन्गॉन्ग विश्वविद्यालय, मैक्वेरी विश्वविद्यालय और मेलबर्न विश्वविद्यालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्तक्षार किए हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डिग्रियों को मान्यता देने के समझौते में इंजीनियरिंग, मेडिसीन, लॉ और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस को बाहर रखा गया है।