- भारत में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। देश में हर जगह पर कोरोना वायरस की चर्चा हो रही है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर रोजना हजारों लोगों की मौत हो रही है। इस संकट की घड़ी में रूस ने भारत के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने भारत को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा है। अगले 15 दिनों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आयात की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, रूस का कहना है कि वो हर हफ्ते तीन-चार लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति कर सकता है। इस संख्या को बाद में बढ़ाया भी जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में इस समय ऑक्सीजन की कमी है, जिस वजह से कोरोना मरीज अस्पतालों के बाहर ही ऑक्सीनज की वजह से दम तोड़ रहे हैं। हालांकि, सरकार ऑक्सीजन की कमी को दुरुस्त करने का पूरा प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस की स्थिति, ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहम बैठक कर जानकारी ली है।
देश में कोरोना वायरस से हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और जरूरी दवाओं से लेकर ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की मौतें हो रही हैं, और अनेकों लोगों की सांसे अटकी हैं। ऐसे समय में भारतीय रेलवे के बाद अब इंडियन एयरफोर्स ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
भारतीय वायुसेना ने ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की आपूर्ति के लिए जिम्मेदारी उठाई है। विमानों में खाली सिलेंडर ही भेजे गए, ताकि समय बच सके। भरे सिलेंडर ट्रेन से जा रहे हैं। रेलवे ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन के माध्यम से सबसे पहले ऑक्सीजन महाराष्ट्र भेजी गई है। जबकि दूसरी खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजी जा रही है।