News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

ममता बोलीं- बंगाल की ऑक्सीजन सप्लाई चेन को यूपी में किया जा रहा डायवर्ट


  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी शासित राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई चेन बरकरार रखी जा रही है. ऐसे में हम कहां से ऑक्सीजन पाएंगे?

एक तरफ जहां देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है तो वहीं गंभीर ऑक्सीजन संकट से स्थिति और भयावह हो गई है. इस बीच, ऑक्सीजन को कमी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी खूब चल रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया कि बंगाल की ऑक्सीजन सप्लाई चेन को उत्तर प्रदेश डायवर्ट किया जा रहा है.

सीएम ममता ने कहा- बीजेपी शासित राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई चेन बरकरार रखी जा रही है. ऐसे में हम कहां से ऑक्सीजन पाएंगे? इससे पहले, दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने यह आरोप लगाते हुए केन्द्र से दखल देने की मांग की थी कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाली ऑक्सीजन को प्लांट पर ही रोका जा रहा है.