Latest News खेल

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले न्‍यूजीलैंड का खस्‍ता हाल, प्रमुख खिलाड़ी इंजरी के चलते हुआ बाहर


Hero Image
नई दिल्ली। Ben Sears Ruled Out of India Test 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज बेन सियर्स इंजरी के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। घुटने की इंजरी के चलते बाहर हुए सियर्स की जगह अनकैप्ड बॉलर जैकब डफी को मौका मिला है।

Ben Sears Ruled Out of Test Series Vs India श्रीलंका में हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान प्रशिक्षण के दौरान न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज बेन सियर्स को अपने बाएं घुटने में दर्द का एहसास हुआ। इसके बाद वह पिछले हफ्ते स्कैन के लिए गए थे। घुटने की चोट के कारण उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत का दौरा नहीं किया। सभी को उम्मीद थी कि वह टेस्ट मैच खेलेंगे।