Latest News खेल

IPL 2021 : दिनेश कार्तिक ने IPL आचार संहिता का किया उल्लंघन,


  1. आईपीएल 2021 में फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 15 अक्टूबर को होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही फाइनल में पहुंच गई हो, लेकिन केकेआर के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा।

इसमें कहा गया, ”कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।” बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि दिनेश कार्तिक ने आइपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अपनी टीम के क्वालीफायर 2 के दौरान आइपीएल के कोड आफ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया था। कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।

आईपीएल द्वारा बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया, ”कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्टूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है।”