News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भारत को ‘ब्रेक द चेन’ के लिए ‘शट डाउन’ करना होगा;हिट-एंड-रन रणनीति से कर रहा वार: डॉ फौसी


  • नई दिल्ली: बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंथनी एस फौसी ने कहा है कि भारत को कोरोनोवायरस की चेन को तोड़ने (break the chain) के लिए कुछ हफ्तों के लिए बंद करने की आवश्यकता है। यह कहते हुए कि कोरोनोवायरस हिट-एंड-रन रणनीति का उपयोग कर रहा है, फ़ाउसी ने कहा कि टीकाकृत आबादी में तीसरी लहर से बचा जा सकता है।

टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ राहुल शिवशंकर के साथ एक एक ‘एक्सक्लूसिव इंटरव्यू’ में फौसी ने Covid-19 को एक दुर्जेय निमेसिस (Formidable Nemesis) घोषित किया और घातक संक्रमण को एक बहु-प्रणाली बीमारी (Deadly Infection) करार दिया, जो मानव शरीर के सभी हिस्सों को प्रभावित करता है।

‘Covaxin इंडिया में पाए जाने वाले COVID-19 वेरिएंट को अच्छी तरह से संभाल सकता है’

फौसी ने आगे कहा कि भारत बायोटेक के कोवाक्सिन भारत में पाए जाने वाले COVID-19 वेरिएंट (117 और 617) को काफी अच्छी तरह से संभालते हुए दिखाई देते हैं। उन्नत COVID-19 बीमारी का एक प्रमुख घटक तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (acute respiratory distress syndrome)था, जो अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (NIAID) के निदेशक ने कहा।